Posts

Showing posts from September, 2022

बिहार को मिलके बदलेंगे !

 जय हिन्द 🇮🇳 मनीष कश्यप रियल स्टोरी  ब्रांड एंबेसडर बिहार Manish Kasyap & Sonu Sood भैया  आप सभी जानते हैं कि मेरे मनीष भैया बिहार को बदलने के लिए कितना मेहनत करते हैं रात दिन लगे रहते हैं वो सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 घंटा सोते हैं , वो और सोनू भैया पूरा ठान लिए हैं बिहार को बदल के छोड़ेंगे,  मनीष कश्यप भैया का दिल बहुत बड़ा हैं भैया का मन एकदम साफ हैं किसी के प्रति बुरा विचार नहीं रखते वो सभी को एक समान मानते है दिल , भैया आपका मेहनत आपका योगदान बिहार को एक नई ऊंचाई पर ले जायेगा ! कुछ लोग इस बात जानते हुए भी आपका विरोध करते हैं , लेकिन उस से कोई फर्क नहीं पड़ता , जब मेहनत करते भैया हैं पैसा कमाते भैया हैं गरीब लाचार को मदद करते भैया हैं तो आप कुछ लोगों को जलन क्यों हो रहा हैं ,की कहीं मनीष कश्यप Cm न बन जाए  ये एक दिन होना तय हैं cm तो जरूर बनेंगे और बिहार भी बदलना तय हैं ! वे  तलवे चाट के नहीं चमके मेहनत वाली बात हैं जलने वाले जलते रहेंगे आपके पीछे पूरा हिंदुस्तान आपके साथ हैं ! आप और Sonu Sood भैया और Manish Kasyap Bhaiya आप महान हैं भैया ! जय ...

मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है पंख से कुछ नहीं होता हौंसलों से उड़ान होती है ! आपकी हर एक कोशिश मेहनत रंग लाए , आपका योगदान मैं बिहार के भविष्य भारत के भविष्य हैं आप एक मिसाल है ! बिहार के लिए ! एक बिहारी सब पे भारी ! नारी सक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा , नारी स्वाभिमान ! यही हैं भारत की पहचान ! ❤️🇮🇳🇮🇳🙏 #Bihar #No1 नेहा सिंह राठौड़